रिषिकेष, दिसम्बर 27 -- त्रिवेणी घाट पर 30 दिसम्बर को "वैश्विक आध्यात्मिक महोत्सव" का आयोजन होगा। जिसमें लोक कलाकार द्वारा उत्तराखंड की प्राचीन संस्कृति, लोक परंपराओं और सनातन विरासत की प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के आयोजक पंकज भट्ट ने बताया कि 30 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट पर "वैश्विक आध्यात्मिक महोत्सव" का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क है। कहा कि यह आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव उत्तराखंड की प्राचीन संस्कृति, लोक परंपराओं और सनातन विरासत को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक सशक्त प्रयास है। महोत्सव में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध फोक बैंड पांडवाज सहित लोक कलाकार करिश्मा शाह और रुहान भारद्वाज द्वारा आकर्षक, सांस्कृतिक एवं रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदे...