आजमगढ़, दिसम्बर 21 -- आजमगढ़,संवाददाता। स्थानीय नेहरू हाल सभागार रविवार को मध्यदेशीय वैश्य महासभा की राष्ट्रीय फिजिकल की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न राज्यों से आए प्रांतीय प्रतिनिधियों ने अपने-अपने राज्यों में संगठन विस्तार, सामाजिक सेवा और स्थानीय स्तर पर किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान रक्तदान, पौधरोपण, अन्न-वस्त्र वितरण और वृद्धाश्रम सेवा जैसे कार्यों में विशेष योगदान देने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने समाज के सभी घटकों से एकजुट होकर संगठन हित और जनकल्याणकारी कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने पौधरोपण को जीवनदायिनी सेवा, रक्तदान को महादान बताते हुए चिकित्सा शिविर, परित्यक्त एवंअसहाय लोगों की सहायता और मानव सेवा के कार्यों को सं...