विकासनगर, सितम्बर 27 -- वैश्य अग्रवाल सभा की ओर से शनिवार को महाराज अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान सनातन धर्म मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभा की ओर से अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वैश्य अग्रवाल सभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, राज्यमंत्री कुलदीप कुमार व पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने दीप जलाकर किया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना और गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। वैश्य लेडीज क्लब की महिलाओं ने माता दुर्गा पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। सभा की ओर से सिविल जज सोनाक्षी सिंघल, स्वाति गोयल व वैज्ञानिक अनुसंधान में कार्यरत कनिका गर्ग को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अनिल गोयल ने कहा कि महाराज अग्रसेन सामाज...