मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- कुढ़नी, एक संवाददाता। वैशाली जिले के पातेपुर से अगवा ट्रक को पुलिस ने फकुली चौक से बुधवार अहले सुबह बरामद कर लिया। वहीं, एक लुटेरा और वारदात में प्रयुक्त कार जब्त की गई है। गिरफ्तार लुटेरा मोतिहारी का गौरव कुमार है। उसके पास से दो हथियार बरामद हुआ है। कार पर सवार अन्य लुटेरे भागने में सफल रहे। एसएसपी सुशील कुमार गुरुवार को फकुली थाना पहुंचकर गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ की। एसएसपी ने बताया कि पटना स्थित ट्रांसपोर्ट से बुधवार की रात कुरियर का सामान लेकर ट्रक समस्तीपुर के लिए चला था। जंदाहा जाने वाली सड़क में एक कार और बाइक पर सवार आठ से दस बदमाशों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया। पिस्टल के बल बदमाशों ने ट्रक चालक को अपने कार में बैठा लिया। इसके बाद ट्रक को अगवा कर लिया। इस बीच पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने ट्रक को सरा...