दरभंगा, दिसम्बर 25 -- सदर थाना क्षेत्र के भुसकौल गांव के परमेश्वर राम के पुत्र रामसेवक राम (45) की सोमवार की रात वैशाली जिले के सराय मे संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। रामसेवक वहां एक रेस्टोरेंट में काम करता था। सोमवार की रात से ही वह अपने कमरे में नहीं था। मंगलवार की सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया था। रेस्टोरेंट के संचालक ने रामसेवक के परिवार को घटना की जानकारी देर से दी। जबकि परिजन के पहुंचने से पहले ही उसका पोस्टमार्टम करा दिया गया। वैशाली पहुंचने पर रामसेवक के परिजन रेस्टोरेंट संचालक के बातों से संतुष्ट नहीं हुए। संचालक इस दुर्घटना बताया। उल्टे संचालक ने जल्द शव ले जाने का दबाव दिया। परिजन मंगलवार की देर शाम वैशाली से शव लेकर भुसकौल गांव पहुंचे। लेकिन घटना को लेकर परिजन एवं ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। वे लोग बुधवार को शव के स...