हाजीपुर, जनवरी 14 -- वैशाली,संवाद सूत्र। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में तीन दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण कृषि प्रबंधन के सौजन्य से आयोजित किया गया है,जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देना और किसानों की आमदनी में वृद्धि करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के कुल 70 किसानों और युवाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को मधुमक्खी पालन के सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। प्रखंड उद्यान पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि मधुमक्खी पालन एक कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाला व्यवसाय है,जिसे वैज्ञानिक तरीके से अपनाकर किसान अपनी आर्थिक स्थिति को सशक्त बना सकते हैं। प्रशिक्षण में मधुमक्खियों की पहचान,उनका इतिहास, प्रकार, नर-मादा, श...