हाजीपुर, दिसम्बर 14 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता वैशाली जिले के सराय थाना में तैनात सिपाही मनीष कुमार ने ड्यूटी के दौरान जातिवादी रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इन वीडियो को लेकर पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। सामने आए वीडियो में सिपाही मनीष कुमार को नाइट ड्यूटी के दौरान सरकारी गाड़ी से उतरकर आपत्तिजनक जातिवादी गानों पर रील बनाते देखा गया है। उन्होंने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर साझा किया है। सिपाही मनीष कुमार के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ऐसे कई अन्य वीडियो भी मौजूद हैं, जिनमें जाति विशेष से संबंधित सामग्री दिखाई गई है। वह दिन और रात दोनों की ड्यूटी के दौरान रील बनाते देखे गए हैं। एक अन्य वीडियो में सिपाही मनीष कुमार नाइट ड्यूटी के दौरान सराय थाना परिसर से अपने हाथ में हथियार लेकर बाहर...