पीलीभीत, जनवरी 14 -- पीलीभीत। गोस्वामीज़ मॉम्स प्राइड स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा वैशाली शर्मा ने विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग-2026 प्रतियोगिता के फाइनल चरण में प्रतिभाग कर जनपद का नाम रोशन किया। वैशाली शर्मा को 12 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश एवं जनपद का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्हें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं अन्य रक्षा विशेषज्ञों समेत वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल अमरप्रीत सिंह से भी मुलाकात का अवसर मिला। वैशाली ने स्पेस यूनिट को देखा और इसरो के शुभम शुक्ला से भी मिलने का मौका मिला। छात्रा वैशाली शर्मा ने प्रतियोगिता के प्रत्येक चरण को उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण किया। फाइनल में 12 जनवरी को दिल्ली में दो अन्य साथियों के साथ उन्होंने विकसित भारत का अपना मॉडल-महिला उद्यमियों के विकास पर आधारित प्रधानमंत्री नरें...