नई दिल्ली, जनवरी 31 -- 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के पास रविवार, 1 फरवरी 2026 को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में अपनी पुरानी हार और अपमान का बदला लेने का सुनहरा मौका है। इस मैच में सबकी नजरें वैभव पर टिकी होंगी क्योंकि भारत की जीत उसे सीधे सेमीफाइनल का टिकट दिला देगी, जबकि हार पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है। वैभव के लिए यह मुकाबला उस कड़वी याद को मिटाने का अवसर है, जो दिसंबर 2025 में दुबई में खेले गए U19 एशिया कप फाइनल के दौरान बनी थी। इस मुकाबले में मैदान पर खिलाड़ियों के बीच काफी तनाव देखा गया था। एशिया कप के उस फाइनल मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अली रजा और वैभव सूर्यवंशी के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। वैभव ने पारी के पहले ही ओवर में रजा की गेंदों पर दो छक्के और एक चौका जड़कर शानदार शुरुआत की थ...