नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली भारतीय अंडर-19 टीम ने दो टेस्ट मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में पारी और 58 रनों से रौंदकर 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 243 रनों पर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में भारत ने वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी के शतकों के दम पर 428 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगा दिया था। 185 रनों से पिछड़ रही मेजबान टीम दूसरी पारी में मात्र 127 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने इस मैच को आसानी से अपने नाम किया। वैभव सूर्यवंशी की पारी इस दौरान आकर्षण का केंद्र रही, उन्होंने 86 गेंदों पर 9 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। वहीं वेदांत त्रिवेदी ने 19 चौकों की मदद से 140 रन बनाए। यह भी पढ़ें- IND-PAK वुमेंस वर्ल्ड कप के मैच में होगा हैंडशेक? बीसीसीआई ने...