आदित्यपुर, अगस्त 27 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल थाना क्षेत्र के पितकी-घोड़ानेगी बाइपास सड़क(एनएच-18) स्थित सुकसारी के पास ओमनी वैन ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में वैन में सवार चालक अजय मुखर्जी, राहुल अंसारी एवं रेजाक अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना मंगलवार रात्रि 9 बजे की है। जानकारी के मुताबिक तीनों लोग चाईबासा हाट बाजार में सब्जी का बीज बेचकर अपने घर प. बंगाल के कांटाडीह लौट रहे थे। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। इधर, तीनों घायलों को चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...