रांची, जनवरी 14 -- चान्हो, प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटना में घायल 50 वर्षीय नारू उरांव की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना मंगलवार की रात लगभग आठ बजे की है। नारू उरांव मांडर बस्ती के निवासी थे और रांची नगर निगम में कार्यरत थे। वे मंगलवार को बीजूपाड़ा-खलारी रोड पर बढ़इया मोड़ के पास पिकअप वैन के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जहां उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था। नारू की मौत से परिजनों और उनकी चारों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...