रामपुर, सितम्बर 13 -- खजुरिया थाना क्षेत्र के गांव खंडिया निवासी मंजीत पाल अपने साथी वीरपाल के साथ बाइक से पेपर मिल से ड्यूटी करके वापस घर लौट रही थी। इसी बीच रास्ते में नैनीताल हाईवे स्थित धनौरा मोड़ के निकट अज्ञात वैन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि घायल की तहरीर पर अज्ञात वैन चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...