कानपुर, जनवरी 23 -- कानपुर, संवाददाता। सचेंडी में तेज रफ्तार वैन सड़क किनारे बैठे किसान को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर खंती में जा घुसी। हादसे में किसान की मौके पर मौत हो गई। जबकि वैन में सवार दो युवकों में एक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार युवक को हिरासत में लिया। सचेंडी भौंतीखेड़ा गांव निवासी 65 वर्षीय प्रकाश किसान थे। परिवार में पत्नी मूर्ति देवी और तीन बेटे है। परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम को वह गांव के बाहर जानवर चराने गए थे। इस दौरान वह सड़क किनारे बैठे थे। तभी कानपुर देहात की ओर से आ रही वैन ने उन्हें टक्कर मारने के बाद खंती में जा घुसी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने कार सवार एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। जबकि दूसरा युवक मौके से भाग निकला। सचेंडी थाना प्रभारी ने ब...