गिरडीह, जनवरी 6 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर स्थित पुराने जीटी रोड के बगोदर चौक में रविवार देर रात कार और पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गई थी। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पहुंच गए एवं राहत और बचाव कार्य में जुट गए। हालांकि इस घटना में कार सवार लोगों को एवं वैन ड्राइवर को मामूली चोट लगी है। इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जाता है कि कार बगोदर का ही और उस पर तीन लोग सवार थे। जबकि पिकअप वैन हजारीबाग से सब्जी लेकर भागलपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान बगोदर चौक पर यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव भी पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इस घटना में कार सवार लोगों एवं वैन के ड्राइवर को मामूली चोट लगी थी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इलाज कराया। इधर घटना सीसीटीवी फुटेज में भी...