झांसी, जनवरी 15 -- झांसी। महानगर में जिस तरह से कालोनियों, रिहायशी इलाके और बस्तियां बसाई जा रहीं हैं, उससे शहर का सुनियोजित विकास गड़बड़ा गया है। महानगर में शामिल हुई ग्राम सभाओं की जमीनों पर अवैध रूप से बसाई जा रहीं बस्तियां और कालोनियां अब सड़क, बिजली, पानी और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहीं हैं। इन बस्तियों में जल निकासी व कचरा प्रबंधन की व्यवस्था न होने से स्थितियां बिगड़ती जा रहीं हैं। इनमें रक्सा, पंचवटी, इंसारी, बिजौली, बूढ़ा भोजला और बालाजी रोड स्थित केशवपुर का हाल बुरा है। यहां ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह से रिहायशी इलाकों में वृद्धि हुई है, उसकी वजह से हजारों लोग अब भी बिना बिजली पानी और सड़क के यहां रहने को मजबूर हैं। इन क्षेत्रों में तेजी से भू कारोबारी अपने पैर पसार रहे हैं। नित नई कालोनियां और बस्तियां विकसित की जान...