मधुबनी, दिसम्बर 31 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। शह के होटल सभागार में मिथिला की प्रसिद्ध संस्कृतिक संस्था वैदेही कला परिषद के तत्वावधान में वार्षिक समारोह सह स्व. पार्वती मिश्रा स्मृति समारोह मनाया गया। वैदेही कला परिषद के वार्षिकोत्सव में गीत-संगीत की देर रात तक सरिता बहती रही। कार्यक्रम की शुरुआत स्नेहा वत्स तथा निर्मला कुमारी द्वारा गोसाउनिक गीत तथा जानह्वी मिश्रा के स्वागत गान से हुई। प्रारंभ में समिति के संरक्षक चेतना समिति के उपाध्यक्ष उमेश मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समिति के उद्देश्य तथा उपलब्धियों को विस्तार से बताएं। मुख्य अतिथि डॉ. राम श्रृंगार पांडेय ने जीवन में संगीत की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए वैदेही कला परिषद के सक्रिय गतिविधि को समाज तथा संगीत जगत के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। अध्यक्ष भोलानंद झा ने परिषद के कार्यक्रम...