औरैया, जनवरी 14 -- औरैया, संवाददाता। क्षेत्र के अग्रणी वैदिक हेरिटेज पब्लिक स्कूल ने आज भव्य समारोह में अपना पहला शैक्षिक ब्रोशर जारी किया। कार्यक्रम में शिक्षाविद, अभिभावक और अन्य उपस्थित रहे। शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने कहा कि यह ब्रोशर स्कूल की आधुनिक शिक्षा प्रणाली और पारंपरिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ब्रोशर में स्मार्ट क्लासरूम, स्टीम आधारित पाठ्यक्रम, खेलकूद, संगीत, कला और योग प्रशिक्षण जैसी सुविधाओं का विवरण दिया गया है। सुरक्षित परिसर और परिवहन व्यवस्था की जानकारी भी साझा की गई। समारोह में रूद्र पाल सिंह, रवीन्द्र सिंह, निदेशक देव प्रताप सिंह, मुख्य निदेशक भूपेंद्र सिंह, विनोद उपाध्याय, प्राचार्य डॉ. दीप्ति सिंह, सीएफओ तेजवीर पाल सिंह सहित अन्य रहे।

हिंदी हिन्...