बक्सर, अक्टूबर 3 -- भटौली कुकुरभुंका गांव में आनावद सर्वसाधारण की जमीन पर बनेगा भवन सरकार की सभी योजनाओं की सेवाएं पंचायतस्तर पर उपलब्ध होगी फोटो संख्या- 25, कैप्सन- बुधवार को कुकुरभुंका गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन करते मुखिया भोला सिंह, भाजपा नेता रामकुमार सिंह व अन्य। नावानगर, एक संवाददाता। प्रखंड के भटौली पंचायत के कुकुरभुंका गांव में उत्सवी माहौल में पंचायत सरकार भवन की नींव रखी गई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ पंचायत के मुखिया भोला सिंह ने भूमि पूजन कर भवन निर्माण के लिए शिलान्यास किया। इस अवसर पर काफी संख्या में पंचायत के लोग थे। मुखिया ने बताया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है। इस भवन का निर्माण सरकार की सभी योजनाओं व सेवाओं का लाभ...