बगहा, सितम्बर 22 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। शारदीय नवरात्र के पहले दिन दुर्गा बाग, काली बाग ,तीन लालटेन चौक और राज देवरी मंडप सहित सभी दुर्गा मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। दुर्गा बाग मंदिर परिसर के बाहर अलग-अलग लगे स्टाल पर से श्रद्धालु भक्तों ने लाल चुनरी, अड़हुल फूल, नारियल सहित पूजा की अन्य सामग्री की खरीदारी की। काली बाग मंदिर में पुजारी जयचंद्र झा के नेतृत्व में मंत्र उच्चारण के साथ 11 कलश की स्थापना की गई। दुर्गा माता को पीतांबरी और काली माता को रक्तंबरी वस्त्र धारण कराया गया। सभी मंदिर मंदिरों में 7 बजे सुबह से ही भीड़ उमड़ने लगी। कलश स्थापना के बाद माता को फल और मिठाई का भोग लगाया गया। दुर्गा बाग मंदिर परिसर के अंदर भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा कमेटी के सभी सदस्य सक्रिय रहे। वैदिक मं...