मधेपुरा, जनवरी 25 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता बिहार के सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान में बसंत पंचमी पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बाबा सिंहेश्वरनाथ का तिलकोत्सव मनाया गया। बाबा के तिलकोत्सव को लेकर श्रद्धांलुओं में भारी उत्साह देखा गया। गाजे बाजे के साथ तिलकोत्सव ससम्पन्न हुआ। इस बीच धोती में सवा किलो धान के साथ पांच सुपारी, पांच हल्दी, पांच पान और पांच सिक्के पुजारी ने बांधी। तिलकोत्सव संपन्न होते ही हर हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। इस मौके पर भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। वहीं 15 फरवरी को महाशिवरात्रि पर विवाहोत्सव होगा। इससे पहले पंडितों ने वैदिक रीति रिवाजों के साथ तिलकोत्सव की रस्म पूरी की। इस अवसर पर बाबा सिंहेश्वरनाथ के बाबा मंदिर में बाबा के प्रतीकात्मक मायका गौरीपुर के माता गौरी मंदिर से होते हुए बाबा का तिलक पहुंचा...