बांका, दिसम्बर 28 -- शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता प्रखंड के वैदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 में शनिवार को उपस्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य प्रीतम कुमार साह, मुखिया किसलय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर जेएलएनएमसीएच भागलपुर के डाक्टर धीरज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिला परिषद सदस्य प्रीतम ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध हो जाने से अड़ोस-पड़ोस के गांवों को फायदा होगा। ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वैदपुर पंचायत वासियों को अब 10 किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। पंचायत के मुखिया किसलय कुमार सिंह ने बताया कि कई वर्षों से पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र की जरूरत महसूस हो रही थी। आखिरकार पंचायत वासियों का सपना साकार हुआ। इसके लिए अथक प्रयास किया। स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि उपस्...