बस्ती, अक्टूबर 12 -- बस्ती। जिले की 7800 फर्म वैट का लगभग 130 करोड़ रुपये दबाए बैठी हैं। जीएसटी विभाग की ओर से इन फर्मो को नोटिस जारी किया गया है। उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर उपेंद्र यादव ने बताया कि इन फर्मो पर बकाया होने पर इन्हें नोटिस जारी किया गया था। जवाब नहीं मिलने पर सूची तहसीलों को भेजी जा रही है। इनसे अब राजस्व बकाए की तरह वसूली की जाएगी। उपायुक्त उपेंद्र यादव ने बताया कि इस समय कर बकाए की वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वैट के बकाएदारों से भी वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया पहली जुलाई वर्ष 2017 से पूरे देश में जीएसटी लागू की गई है। इससे पहले वैट लागू था। वैट के तहत कर की वसूली की जा रही थी। जांच में पाया गया है कि वैट का विभिन्न फर्मो पर करोड़ों रुपये का बकाया है। बकाए वाली फर्मों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब...