पीलीभीत, जनवरी 13 -- बरेली। आईवीआरआई के वैज्ञानिक को डिजिटिल अरेस्ट कर जून में 1.29 करोड़ की ठगी हुई थी। मामले में लखनऊ के प्रदीप सिंह समेत नौ आरोपियों को साइबर क्राइम थाना पुलिस जेल भेज चुकी है। इस मामले में लखनऊ के दो, बनारस का एक और बरेली का आरोपी अभी फरारचल रहे हैं। लखनऊ के आरोपी संदीप मिश्रा का मददगार निकला सीओ तृतीय के ऑफिस का सिपाही है। सिपाही की मुखबिरी के चलते आरोपी संदीप मिश्रा पुलिस को चकमा देकर हो फरार गया था। मामला पकड़ में आने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने सिपाही की भूमिका की जांच शुरू कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...