प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी इंडिया (नासी) की पूर्व महासचिव एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की संस्थापक प्रो. कृष्णा मिश्रा के निधन पर इन्स्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड साइंसेज के कैंप ऑफिस बलरामपुर हाउस में शनिवार को स्मृति सभा आयोजित की गई। नासी के पूर्व कार्यकारी सचिव डॉ. नीरज कुमार, डॉ. बीपी अग्रवाल, डॉ. केपी सिंह, डॉ. डीके चौहान, डॉ. शारदा सुन्दरम, डॉ. मो. मसूद, प्रो. कृष्णा मिश्रा के पुत्र पुष्कर आदि ने श्रद्धांजलि दी और स्मृतियां साझा की। पूर्व सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने भी शनिवार को डॉ. कृष्णा मिश्रा के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...