अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता खेती-किसानी के परंपरागत तौर-तरीकों में कृषि वैज्ञानिक प्रक्रिया को शामिल कर उत्पादन में गुणवत्तापूर्ण बढ़ोतरी की जानी चाहिए। यह बात मंगलायतन विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किसान-वैज्ञानिक संगोष्ठी में वरडिसियन लाइफ सांइसेस की मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्लेयर डोयल ने कही। मंगलायतन विश्वविद्यालय और वरडिसियन लाइफ सांइसेस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किसान वैज्ञानिक संवाद और कृषक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर अमेरिका से पधारी क्लेयर डोयल ने कहा कि भारत जैसे विकासशील देश में कृषि लागत को कम करने और उत्पादन को सतत बढ़ाने की जरूरत है। क्लेयर डोयल ने किसानों को आश्वासन दिया कि वरडिसियन लाइफ सांइसेस बेसवा और इगलास क्षेत्र के किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए कार्यक्रम चलाने के लिए गांवों का चयन कर...