बागेश्वर, सितम्बर 30 -- विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड और समग्र शिक्षा के संयुक्त तत्वावधान में जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का विषय क्वांटम युग का आरंभ, संभावनाएं और चुनौतियां रखा गया था। प्रतियोगिता में तीनों ब्लॉकों के विजेताओं ने भाग लिया। प्रधानाचार्य दीपचंद्र जोशी ने बताया कि प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र आगामी 13 अक्टूबर को पिथौरागढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजनों का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और समझ विकसित करना है। भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा सकें। निर्णायक की भूमिका नीरज जोशी, संगम साह तथा प्रेम प्रकाश उपाध्याय ने निभाई। इस ...