रांची, जनवरी 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। आईसीएआर-अटारी, पटना द्वारा नामकुम स्थित राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान (निसा) में आयोजित बिहार और झारखंड के 68 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) की तीन दिवसीय वार्षिक क्षेत्रीय समीक्षात्मक कार्यशाला का सोमवार को समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के कुलपति डॉ. एससी दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि केवीके जिला स्तर पर किसानों के लिए कृषि से जुड़ा एकमात्र प्रमुख शैक्षणिक केंद्र है, जहां उन्हें लाभकारी और वैज्ञानिक ज्ञान प्राप्त होता है। उन्होंने जोर दिया कि बदलते परिवेश और डिजिटल युग में केवीके को अपनी गतिविधियों को अधिक वैज्ञानिक ढंग से प्रदर्शित करने के साथ-साथ सफल कहानियों के सामाजिक प्रभाव का गहन विश्लेषण करने की आवश्यकता है। वैल्यू एडिशन पर विशेष बल...