बुलंदशहर, जुलाई 8 -- 68वीं मेरठ जोन वार्षिक वैज्ञानिक एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में बुलंदशहर पुलिस की टीम द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने प्रदत्त गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल पहनाकर एवं खेल प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। गौरतलब है कि 2 जुलाई से 4 जुलाई तक जिला मेरठ में रिजर्व पुलिस लाइन में 68वीं मेरठ जोन वार्षिक वैज्ञानिक एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में मेरठ जोन के सभी जनपदों से पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला बुलंदशहर की टीम द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया, जिसमें निरीक्षक संजीव कुमार द्वारा गोल्ड मेडल, उपनिरीक्षक शारिक वेग द्वारा एक गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल, उपनिरीक्षक अंकुर द्वारा सिल्व...