हरिद्वार, दिसम्बर 25 -- उत्तराखंड में वैयक्तिक सहायक के 11 और वैज्ञानिक अधिकारी के छह पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उच्च न्यायालय उत्तराखंड के अधिष्ठान में वैयक्तिक सहायक परीक्षा-2025 का नोटिफिकेशन जारी किया। इसके जरिये कुल 11 पदों पर भर्ती की जाएगी। अभ्यर्थी 14 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 14 जनवरी तक आवेदन शुल्क जमा किया जा सकेगा। आवेदन पत्र में संशोधन की सुविधा 20 से 29 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा वैज्ञानिक अधिकारी उत्तराखंड विधि विज्ञान प्रयोगशाला परीक्षा-2025 का नोटिफिकेशन भी जारी किया गया। इसके तहत छह पदों पर भर्ती होगी। 19 जनवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं, जबकि संशोधन की सुविधा 27 जनवरी से पांच फरवरी तक रहेगी। प्रभारी सचिव जयवर्धन शर्मा ने बताया कि विस्तृत जानकारी आधिकारिक वे...