अल्मोड़ा, जून 7 -- वीपीकेएएस की ओर से विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत संवाद कार्यक्रम जारी है। वैज्ञानिकों ने 21 गांवों के 421 किसानों के साथ संवाद दिया। किसानों के मिर्च की खेती में लगने वाले कीड़ों समेत तमाम समस्याओं का समाधान बताया। भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में वैज्ञानिकों के तीन दलों ने हवालबाग, ताड़ीखेत और भिकियासैंण के किसानों से संवाद किया। उन्हें प्रमुख खरीफ फसलों मिर्च, मंडुवा, कुल्थ, अदरक, हल्दी की उन्नत खेती के तकनीकी पहलुओं और कुरमुला की रोकथाम से संबंधित तकनीकी की जानकारी दीं। प्रगतिशील किसानों ने बीज भंडार में उन्नत लघु कृषि यंत्रों व फार्म मशीनरी को भी रखने के सुझाव दिए। डॉ. महेंद्र भिंडा ने कहा कि छिटकवां बुवाई की तुलना में पंक्तिबद्ध बुवाई बुवाई लाभदायक है। पाल...