मेरठ, जून 11 -- हस्तिनापुर। कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा क्षेत्र के कई गांवों में विकसित भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वैज्ञानिकों ने किसानों से उनके साथ आ रही व्यावहारिक समस्याओं व उनके समाधान पर खुलकर चर्चा की। ब्लॉक के गांव पाली, इकवारा, दरियापुर, रानी नगला, रठौरा खुर्द में में जाकर किसानों से वार्ता की। जिसमें किसानों ने प्रमुख रूप से फसलों में लगने वाले कीट एवं रोगों के बढ़ते प्रकोप को लेकर चिंता जताई। केंद्र प्रभारी डा. राकेश तिवारी ने मृदा स्वास्थ्य व उसकी जांच के महत्व के बारे में जानकारी दी। कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान की अध्यक्ष डा. स्वर्णनम ने जैविक खेती, डा. पीसी जाट एवं डा. चंद्रभानु ने वर्ष भर आय प्राप्त करने हेतु समेकित कृषि प्रणाली एवं कृषि विविधीकरण को अपनाने की सलाह दी। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्था...