समस्तीपुर, सितम्बर 6 -- हसनपुर। हसनपुर चीनी मिल परिक्षेत्र के मोरतर, कोरई, लालपुर, मोतीपुर, सिंगल बड पौधे तैयार करने के लिये गन्ना बीज श्रोत खेतों का निरीक्षण किया। पूसा के कृषि वैज्ञानिक डा. बलवंत कुमार एवं डा. राजदेव राय ने कोरई गांव में किसान संजीव कुमार के पौधशाला में गन्ना प्रभेद सीओजीरो-118, 238, सीओएलके, 14201, बीज श्रोतों का निरीक्षण एवं प्रत्यक्षण किया। वैज्ञानिकों ने मोरतर ग्राम के किसान मिथिलेश कुमार के द्वारा तैयार किए जा रहे पौधशाला एवं बीज का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम 2025-26 के अधीन सहायक निदेशक, ईख विकास, समस्तीपुर धर्मवीर सिंह ने भी पौधशाला का जायजा लिया। मौके पर वरीय गन्ना प्रबंधक एम ए खान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...