मुजफ्फरपुर, जून 7 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बताया कि 'विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत देश के 700 जिलों में 2000 से अधिक वैज्ञानिकों की टीम लगभग डेढ़ करोड़ किसानों से संवाद स्थापित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अगस्त 2024 को पूसा के खेतों में खुद किसानों से संवाद कर कृषि समस्याओं को समझने का प्रयास किये। वे शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में 'विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कार्यक्रम में बोल रहे थे। डीएओ सुधीर कुमार ने बताया कि 76 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध है, जिसे ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में आईसीएआर-ईस्टर्न जान के निदेशक डॉ. अनूप दास, लीची अनुसंधान केंद्र मुशहरी के निदेशक डॉ. विकास दास और कुलपति डॉ. पीए...