नई दिल्ली, जुलाई 6 -- भारतीय ग्राहकों के बीच सीएनजी पावरट्रेन से चलने वाली कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। अगर बीते फाइनेंशियल ईयर 2025 की बात करें तो सीएनजी से चलने वाली कारों की बिक्री में मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। मारुति सुजुकी अर्टिगा सीएनजी ने इस दौरान 1,29,920 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, मारुति सुजुकी अर्टिगा इस दौरान देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर कार भी रही। आइए जानते हैं इस दौरान 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।चौथे नंबर पर रही टाटा पंच बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर रही। मारुति सुजुकी वैगनआर ने इस दौरान कुल 1,02,128 यूनिट सीएनजी कारों की बिक्री की। इसके अलावा, तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में ...