उन्नाव, जनवरी 14 -- फतेहपुर चौरासी। कालीमिट्टी शिवराजपुर मार्ग कटने से राहगीरों को आवागमन करने में परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। मार्ग का निर्माण न होने से क्षुब्ध फलाहारी बाबा ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग पहुंचकर विरोध दर्ज कराया था। जिसके बाद एक्सईएन के आदेश पर बुधवार को अवर अभियंता मौके पर पहुंचे और वैकल्पिक मार्ग के निर्माण संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। लोक निर्माण के अवर अभियंता ने बताया कि जल्दी ही वैकल्पिक मार्ग बनाने का काम किया जाएगा। एक्सईएन सुबोध कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय ग्रामीणों को आवागमन करने के लिए वैकल्पिक मार्ग का र्निमाण कराया जाएगा। इसके लिए बुधवार को अवर अभियंता मौके पर पहुंचे थे और वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करने के लिए मुआयना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...