नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के डायरेक्टर चैतन्यानंद को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि वे उसे 'बेबी' कहते थे और गलत मैसेज भेजते थे। साथ ही इन मैसेजों का जवाब देने के लिए मजबूर करते थे। दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की छात्राओं को कथित तौर पर देर रात स्वयंभू बाबा स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के क्वार्टर में जाने के लिए मजबूर किया गया। उनमें से एक को अपना नाम बदलने के लिए भी मजबूर किया गया। ऐसा उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर में कहा गया है। 30 से अधिक महिला छात्रों के साथ आयोजित एक बातचीत के दौरान उनमें से कई ने चैतन्यानंद सरस्वती द्वारा यौन उत्पीड़न और धमकी के मामलों का खुलासा किया था। उनमें से एक छात्रवृत्ति प्र...