बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- सत्ता संग्राम वे दिन : आखिर कहां ढूंढ़ें ओदंतपुरी का किला और विश्वविद्यालय जिले के 3 बौद्ध महाविहारों में से एक था बिहारशरीफ में 5 दशक पहले तक खंडहर के रूप में था, अब पूरी तरह बसावट में हो गया तब्दील ओदंतपुरी विश्वविद्यालय की खोज को अब तक किसी दल ने नहीं बनाया चुनावी मुद्दा वर्ष 1541 तक बिहार के मुस्लिम शासकों का निवास बिहारशरीफ में ही रहा फोटो : तब और अब ओदंतपुरी किला : बिहारशरीफ स्थित ओदंतपुरी किला का पुराना खंडहर द्वार, जिसकी 1870 में ली गयी थी तस्वीर। बिहारशरीफ शहर : ओदंतपुरी किला और विश्वविद्यालय पर बसा बिहारशरीफ शहर। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता/आशुतोष कुमार आर्य। नालंदा जिले में प्राचीन काल में तीन विश्वविद्यालय थे-नालंदा, तेल्हाड़ा व ओदंतपुरी। नालंदा व तेल्हाड़ा विश्वविद्यालयों के अवशेष अब भी मौजूद हैं। उन...