बेंगुसराय, दिसम्बर 27 -- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जयपुर के चोमू इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान का समर्थन किया है। जयपुर के चोमू में मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए पथराव और हिंसा की घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वे (प्रदर्शनकारी) अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि यदि मस्जिद के पास अतिक्रमण है तो उसे हटाया नहीं जाएगा। सरकार किसी भी विरोध से डरेगी नहीं। राजस्थान सरकार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रहेंगे। मीडियाकर्मियों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रदर्शनकारी भले ही अपनी ताकत दिखाना चाहते हों लेकिन सरकार नहीं डरेगी। इसका मतलब यह नहीं है कि यदि मस्जिद के पास अतिक्रमण है तो उसको हटाया नहीं जाएगा। राजस्थान सरक...