पटना, नवम्बर 4 -- बिहार चुनाव के घमासान में राजद चीफ लालू यादव ने भी सोमवार को दानापुर से राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव के लिए चुनाव प्रचार किया। पहली बार वे प्रचार के लिए निकले। इस दौरान उन्होने रोड शो निकाला, और रीतलाल को वोट देने की अपील की। जिस पर बीजेपी ने निशाना साधा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि लालू यादव का अपना इतिहास रहा है, वे खुद सजायाफ्ता रहे हैं। ये उनका स्वभाव है। जायसवाल ने कहा कि जो अपना परिवार नहीं संभाल पा रहे, वे बिहार क्या संभालेंगे। आरजेडी में ही नहीं बल्कि महागठबंधन में भी यही हाल है। आपको बता दें रीतलाल रंगदारी मामले में भागलपुर जेल में बंद हैं, और दानापुर से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। 2020 में राजद प्रत्याशी के तौर पर दानापुर से जीत दर्ज की थी। एक बार फिर राजद ने उन्हें ही टिकट दिया है...