रामगढ़, अक्टूबर 4 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा के अंतिम दिन परंपरागत सिंदूर दान और सिंदूर खेला का आयोजन सभी पूजा पंडालों में बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। सुबह से ही क्षेत्र के राजेन्द्र नगर, कसमार, बंजी, मुकुंदाबेड़ा, अतना बैंकर, बड़गांव और सिरका में महिलाएं लाल परिधान और चुनरी में सजधज कर पंडालों में पहुंचीं और माता दुर्गा को सिंदूर अर्पित कर अपने परिवार की खुशहाली, वैवाहिक जीवन की दीर्घायु और समाज में सुख-शांति की कामना की। इसके बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर परंपरा निभाई और मंगल गीतों के बीच खुशियां बांटी। ढोल-नगाड़ों और शंखध्वनि के बीच जब महिलाएं सिंदूर खेला में शामिल हुईं तो पूरा माहौल भक्तिमय और उत्सवमय बन गया। सैकड़ों महिलाएं इस मौके पर मौजूद थीं और उन्होंने इसे अपनी परंपरा और आस्था से जुड़ा अनोखा पर्व ब...