गया, जनवरी 10 -- शहर के गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में शनिवार को पेपर ऑर्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं कला परिषद के संयुक्त बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर छात्राओं ने हिस्सा लिया। ओरीगेमी पर आधारित इस कला प्रदर्शनी में महात्मा गांधी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सब्जेक्ट ऑफ स्कूल एंड कॉलेज, वेस्ट पेपर रिसाइक्लिंग मैनेजमेंट (नई दिल्ली) के कलाकार राहुल लाल ने छात्राओं को वेस्ट पेपर से तरह-तरह के सुंदर पेपर डिजाइन्स बनाने सिखलाए। रोचक अंदाज में रंग-बिरंगे कागजों से कैंडल स्टैंड, कबूतर, गुलाब का फूल, सरू का पेड़, रंगोली, कमल का फूल, मीनाक्षी टेंपल, कुतुबमीनार, माला व लैंप शेड आदि बनाना सिखलाया। प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल के संरक्षण में एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के संयोजन में आयोजन हुआ। ...