लखनऊ, अगस्त 17 -- सरोजनीनगर। एक वेल्डिंग कारीगर ने कमरे में धोती से फांसी लगाकर जान दे दी। सरोजनीनगर क्षेत्र के दरोगा खेड़ा निवासी विकास गौतम (21) गुरुवार रात को शराब के नशे में घर लौटा। परिजनों ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार सुबह जब उसकी मां मंजू उसे जगाने गईं, तो विकास को कमरे की छत में लगे छल्ले से धोती के सहारे फंदे पर लटकता देखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...