हापुड़, जून 6 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में सेहल -बहादुरगढ़ गांव मार्ग पर शुक्रवार की शाम करीब चार बजे टैंकर में वेल्डिंग के दौरान आग लग गई। जिसको देख आसपास के लोगों मे भगदड़ मच गई। राजस्थान के प्रकाश ने बताया कि वह बहादुरगढ़ में एक डेयरी पर टैंकर के माध्यम से दूध सप्लाई करता है। शुक्रवार को टैंकर की बॉडी में खराबी आ गई, जिसको ठीक कराने के लिए वह बहादुरगढ़ में सेहल चौराहे पर पहुंच गया। वेल्डिंग के दौरान चिंगारी निकलकर डीजल के टैंकर पर पहुंच गई, जहां से दूध के टैंकर में भीषण आग लग गई। ऊंची लपटे उठते देख आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने पानी का छिडक़ाव किया, कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। अंत में पहुंचे दमकल विभाग कर्मियों ने भी आग पर पानी का छिडक़ाव कर काबू पाया। दमकल विभाग और पुलिस ने आग बुझने के...