हरिद्वार, जुलाई 9 -- हरिद्वार,संवाददाता। डीएम मयूर दीक्षित ने बुधवार को रोशनाबाद जिला कार्यालय परिसर में बने वेयर हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के समय विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ईवीएम- वीवीपैट की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी सुरक्षाकर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, कांग्रेस नेता चन्द्र पाल सिंह, माकपा नेता राजीव गर्ग, भाजपा नेता बिंदर पाल, सहायक जिला निर्वाच...