नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- कथित तौर पर गैंगस्टर विकास दुबे के जीवन पर आधारित बताई जा रही वेब सीरीज 'यूपी 77' चर्चा में है। इस बीच प्रोड्यूसर्स ने कोर्ट को बताया है कि 'यूपी 77' पूरी तरह काल्पनिक रचना है और इसका विकास दुबे या उसके जीवन की घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है। निर्माताओं ने यह भी कहा कि कहानी और पात्र कल्पना पर आधारित हैं और किसी वास्तविक व्यक्ति को दर्शाने का उनका कोई इरादा नहीं है। दिल्ली हाईकोर्ट ने निर्माताओं के इस बयान को रिकॉर्ड पर लेते हुए उन्हें निर्देश दिया कि वे इस संबंध में एक सार्वजनिक स्पष्टीकरण भी जारी करें, ताकि किसी तरह का भ्रम न रहे। कोर्ट ने फिलहाल वेब सीरीज की रिलीज पर कोई रोक लगाने से इनकार कर दिया है। अदालत ने स्पष्ट किया कि मौजूदा स्तर पर वेब सीरीज की रिलीज में हस्तक्षेप करने का कोई ठोस आधार नहीं बनता है। यह ...