गाजीपुर, दिसम्बर 20 -- गाजीपुर, संवाददाता। खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से विभागीय वेबसाईट के पब्लिक डोमेन पर राशन कार्ड से सम्बन्धित विभिन्न सेवाएं दी जा रही है। इसमें राशन कार्ड विभाजन के लिए आवेदन, यूनिट स्थानान्तरण के लिए आवेदन, राशनकार्ड स्थानान्तरण के लिए आवेदन, राशनकार्ड समर्पण के लिए आवेदन, यूनिट निरस्तीकरण सहित राशनकार्ड की मुखिया परिवर्तन के लिए आवेदन कर सकते है। जिनके माध्यम से आवेदक अपने राशनकार्ड से सम्बन्धित इन सेवाओं के लिए राशनकार्ड नम्बर तथा राशनकार्ड से लिंक्ड मोबाइल नम्बर के माध्यम से लॉगिन कर आधार आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन करते हुए आवेदन कर सकेंगे। इन सुविधाओं के लिए अब राशनकार्ड धारकों को अनावश्यक आपूर्ति कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आवेदक इन सुविधाओं के लिए स्वयं आवेदन कर सकेंगे। इसकी जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी...