सीतामढ़ी, जनवरी 23 -- शिवहर। विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। शिक्षण संस्थाओं के अलावा अन्य जगहों पर पूजा पंडाल स्थापित किये गये हैं। पूजन सामग्री की खरीदारी करने के लिए शिवहर शहरी क्षेत्र के बाजारों में भीड़ लगी रही। गुरूवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा लेकर छात्र-छात्रा जगह बनाए गए पूजा पंडालों में स्थापित करने के लिए वाहनों पर रख ले जा रहे थे। छात्र वाहनों पर प्रतिमाओं को पकड़े हुए बैठे थे। प्रतिमाओं को ले जाते हुए छात्रों में गजब का उत्साह दिख रहा था। पूजा पंडालों को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया है। रंग-बिरंगे झालरों से लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है। लाउडस्पीकरों से भक्ति गीतों का प्रसारण करने की तैयारी है। चौक-चौराहों के अलावा स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में भी सरस्वती पूजा का आयोज...