दरभंगा, जनवरी 23 -- दरभंगा। सरस्वती पूजा शुक्रवार को होगी। इसे लेकर गली-मोहल्लों में मां शारदे के भक्ति गीतों के स्वर गूंज रहे हैं। गुरुवार को युवाओं की टोली जगह-जगह पूजा पंडालों की सजावट को अंतिम रूप देने में जुटी रही। फल-फूल बाजार के साथ मूर्ति बाजार में देर रात तक खरीदारी होती रही। मुख्य मूर्ति बाजार मौलागंज व हसनचक में करीब 60-70 लाख के कारोबार होने का अनुमान है। मूर्तिकार शंकर पंडित, शंभू पंडित, राजेश पंडित आदि ने बताया कि इस साल बेहतर बिक्री हुई है। अकेले मौलागंज मार्केट में 25 लाख से अधिक का कारोबार हुआ है। उन्होंने बताया कि मिथिला के घर-घर में देवी सरस्वती की पूजा लोग करते हैं। इसके चलते सबसे अधिक तीन फीट से छोटी मूर्तियों की बिक्री हुई है। इधर, देवी सरस्वती की प्रतिमा को बाजार से पूजन स्थलों तक ले जाने के लिए युवकों का झुंड उमड़ प...