सीतामढ़ी, जनवरी 23 -- सीतामढ़ी,हिंदुस्तान संवाददाता। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा व उल्लास के साथ शुक्रवार को मनाई जाएगी। बसंत पंचमी के अवसर पर होने वाली इस पूजा को लेकर शहर से ग्रामीण इलाकों तक लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। गुरुवार को मां सरस्वती की प्रतिमाओं को मूर्तिकार द्वारा अंतिम रूप दिया गया। पूजा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों में भी पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। नगर में युवक ठेला व निजी वाहनों पर माता सरस्वती की प्रतिमा ले जाते देखे गए। पूजा को लेकर बाजार में सजी दुकानें : सरस्वती पूजा को लेकर बाजार में फल,फूल और पूजा सामग्री की दुकानें सजी रही। पूजा को लेकर बाजारों में रौनक बनी रही। जिसमे, बैर, केला, सेव, शकरकंद, नारंगी व अंगूर सहित अन्य फलों की बिक्री हुई। छात्र, छा...